सन्नी देओल और सनी लियोन के जबरदस्त फैन फिल्म निर्देशक बलजीत सिंह के निर्देशन में निर्मित की गई हिन्दी फिल्म दोगला २४ अप्रैल को रिलीज होने वाली है. जुगाड़ एंड जुगाड़ फिल्म के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता राज सिंह हैं. इस फिल्म के लेखक निर्देशक बलजीत सिंह हैं. यह फिल्म बलजीत सिंह की ड्रीम फिल्म है. फिल्म के सभी किरदार और दृश्यों को सजीव बनाने के लिए कड़ी मेहनत किया है. समाज को मनोरंजन के साथ एक सन्देश भी देने जा रहे हैं इस फिल्म के माध्यम से बलजीत सिंह. फिल्म के गीत ’चवन्नी तेरे चाल पे...’ तथा ’दोगला ढूढन मैं चला...’ सभी को बहुत पसंद आने वाला है. इनका दावा है कि ’’दोगला एक लाजवाब कथावस्तु पर बनी भारतीय सिनेप्रेमियों के लिए सरप्राईज पैक फिल्म है. यह फिल्म सुपर डुपर हिट होगी, अगर हिट नहीं होगी तो यह मेरी लाईफ की फर्स्ट एन्ड लास्ट फिल्म होगी. मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगा. मेरी फिल्म की अच्छी कमाई होने पर लाभ का २० प्रतिशत भिखारियों के उत्थान और पुनर्वसन में खर्च किया जायेंगे. मुझे सभी के प्यार व सहयोग की आवश्यकता है. उम्मीद करता हूँ मिलेगा जरूर’’.
फिल्म के निर्माण में विशेष सहयोग नकुल के प्रसाद, रेखा कोठारी, कुमार राज, अनिल सिंह तथा कैलाश अडवानी ने दिया है. छायांकन लवकुश मिश्रा, संगीत राजेश साँवरा, संकलन अमित - अनुज, बैकग्राउन्ड स्कोर डी सुशांत, पोस्ट प्रोडक्शन पी एन पी क्रिएशन का है. सभी ने फिल्म को पूरी करने में बहुत ही कड़ी मेहनत और लगन से कार्य किया है. सभी के मेहनत का फल जरूर मिलेगा.
No comments:
Post a Comment